बीकानेर.जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा। इसके लिए 3 व 4 अक्टूबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को पानी-बिजली,सड़क एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं पर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में श्रमिकों और निर्माण मद में खर्च हुई राशि के बारे में जानकारी ली. साथ ही पीएम आवास योजना में कितने आवास बन चुके है,उनकी किस्त जारी हुई या नहीं जिसका मौके पर भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा.
कराया जाएगा सत्यापन
वहीं गौतम कहा कि 3 और 4 अक्टूबर को विशेष अभियान आयोजित कर,आवासों का भौतिक सत्यापन करवाया जाए.उन्होंने कहा कि आवास निर्माण किस स्टेज में है,उसकी जानकारी जुटाई जाए. उन्होंने कहा इस कार्य हेतु आवश्यकतानुसार अधिकारी और कार्मिक लगाए जाए. वहीं जिला कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि मौसमी रोगों की रोकथाम प्रभावी ढ़ंग से की जाए. साथ ही जिन क्षेत्रों में मलेरिया और डेंगू के रोगी चिन्हित होते हैं. उनमें आवश्यक कार्रवाई की जाए.
प्रभावित क्षेत्रों में कार्रवाई जाए फॉगिंग
गौतम कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई जाए. साथ ही मौसमी रोगियों का घर-घर सर्वे करवाने और इस पर नजर रखने के लिए निरीक्षण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जब भी निरीक्षण करें, उसका कार्यक्रम जारी करते हुए उसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी जाए, ताकि अधिकारी औचक जांच कर सके. उन्होंने कहा कि मौसमी रोगों से बचाव के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए.
यह भी पढ़ेंःअजमेर के भिनाय में बारिश का कहर, एक की मौत