राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेरः विशेष अभियान के तहत किया जाएगा प्रधानमंत्री आवास योजना का सत्यापन...कलेक्टर ने दिए निर्देश - Bikaner special campaign

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बीकानेर में विशेष अभियान चलाकर भौतिक सत्यापन किया जाएगा. जिसको लेकर सोमवार को बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है.

बीकानेर विशेष अभियान,Bikaner special campaign

By

Published : Sep 30, 2019, 11:36 PM IST

बीकानेर.जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा। इसके लिए 3 व 4 अक्टूबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को पानी-बिजली,सड़क एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं पर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में श्रमिकों और निर्माण मद में खर्च हुई राशि के बारे में जानकारी ली. साथ ही पीएम आवास योजना में कितने आवास बन चुके है,उनकी किस्त जारी हुई या नहीं जिसका मौके पर भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना का सत्यापन

कराया जाएगा सत्यापन
वहीं गौतम कहा कि 3 और 4 अक्टूबर को विशेष अभियान आयोजित कर,आवासों का भौतिक सत्यापन करवाया जाए.उन्होंने कहा कि आवास निर्माण किस स्टेज में है,उसकी जानकारी जुटाई जाए. उन्होंने कहा इस कार्य हेतु आवश्यकतानुसार अधिकारी और कार्मिक लगाए जाए. वहीं जिला कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि मौसमी रोगों की रोकथाम प्रभावी ढ़ंग से की जाए. साथ ही जिन क्षेत्रों में मलेरिया और डेंगू के रोगी चिन्हित होते हैं. उनमें आवश्यक कार्रवाई की जाए.

प्रभावित क्षेत्रों में कार्रवाई जाए फॉगिंग
गौतम कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई जाए. साथ ही मौसमी रोगियों का घर-घर सर्वे करवाने और इस पर नजर रखने के लिए निरीक्षण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जब भी निरीक्षण करें, उसका कार्यक्रम जारी करते हुए उसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी जाए, ताकि अधिकारी औचक जांच कर सके. उन्होंने कहा कि मौसमी रोगों से बचाव के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए.

यह भी पढ़ेंःअजमेर के भिनाय में बारिश का कहर, एक की मौत

रक्तदान शिविर की जानकारी ली
गांधी जयन्ती पर आयोजित 2 अक्टूबर को आयोजित रक्तदान शिविर के बारे में व्यवस्था बाबत जानकारी ली और उन्होंने कहा कि रक्तदान से पहले ब्लड देने वालों की आवश्यक जांच की जाए. साथ ही रक्तदान केन्द्रों पर चिकित्सकों की टीम लगाई जाए, ताकि तबीयत खराब होने की स्थिति में उपचार किया जा सके.जिला कलेक्टर ने नगर विकास न्यास की ओर करवाए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए और कहा कि जो अभियन्ता विकास कार्यों के प्रति गंभीर नहीं है, उन्हें हटा दिया जाए.

घरेलू बिजली कनेक्शन के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर ने जिले में विद्युत तंत्र की समीक्षा के दौरान गांवों में बिजली के ढ़ीले तारों को कसवाने और बकाया घरेलू बिजली कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले के कुछ विद्यालयों में विद्युत के पोल खड़े है,उन्हें सिफ्ट करवाया जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से कहा कि जिन जीएलआर की सफाई नहीं हुई है, उनकी सफाई शीघ्र करवाई जाए.

यह भी पढ़े. अजमेर में नहीं थम रही चोरी की वारदात...बिड़ला सिटी पार्क से चोरों ने उड़ाए 5 लाख के माल

यह रहे मौजूद
बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के. गवांडे, नगर विकास न्यास की सचिव सुश्री सुनीता चैधरी, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय दीपक बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल. मीना,उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार,जिला शिक्षा अधिकारी उमाशंकर किराडू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details