ऊर्जा मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर किया पलटवार... कही ये बात बीकानेर.100 बिजली यूनिट फ्री करने की मुख्यमंत्री की घोषणा पर सवाल खड़ा करने और मुख्यमंत्री को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बयान पर ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने पलटवार करते हुए राठौड़ से ही सवाल किया है. साथ ही 100 और 200 यूनिट बिजली फ्री देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे पड़ने वाला वित्तीय भार डिस्काम पर नहीं आएगा. इसे राज्य सरकार वहन करेगी.
दरअसल, दो दिन पहले बीकानेर के दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बिजली यूनिट फ्री करने की मुख्यमंत्री की घोषणा पर कहा था कि मुख्यमंत्री की स्थिति डूबी हुई नाव के नाविक जैसी है, जिसकी नाव डूब रही है, लेकिन नाविक थोड़ा किनारे पर ले जाने का प्रयास करता है. ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि नाव तो बीजेपी की डूब रही है. मैं राठौड़ से पूछता हूं कि आप जनाक्रोश रैली निकाल रहे हैं, लेकिन जनाक्रोश तो है ही नहीं. बीकानेर में भी जो रैली हुई, उसमें सभी विधानसभाओं से मिलाकर भी 1500 लोग नहीं जुटे.
पढ़ेंःSpecial : सीएम गहलोत के ऐलान के बीच जानें राज्य की बिजली कंपनियों का हाल, घाटे को जान चौंक जाएंगे आप
राज्य सरकार देगी पैसाः मुख्यमंत्री की बिजली को लेकर घोषणा से तीनों डिस्कॉम के बढ़ने वाले घाटे पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डिस्कॉम पहले से ही घाटे से चल रहे हैं. इस घोषणा से डिस्कॉम पर भार नहीं आएगा. क्योंकि इसकी पूर्ति राज्य सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि इन डिस्कॉम पर इस घोषणा से आर्थिक भार नहीं आएगा और इसके अलावा हम छीजत, लीकेज को लेकर ट्रांसमिशन सिस्टम को सुधार रहे हैं. साथ ही बिजली चोरी रोकने को लेकर भी काम कर रहे हैं जिसका भी फर्क पड़ेगा.
पढ़ेंःराजस्थान में 200 यूनिट तक बिजली पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, गहलोत की नई सौगात
फिर बनाएंगे सरकारः ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एक करोड़ 24 लाख में से एक करोड़ घरेलू बिजली उपभोक्ता और 17 लाख में से 15 लाख किसानों को बिजली का बिल शून्य होना, एक रिकॉर्ड़ है. बिजली के क्षेत्र में इन साढ़े चार सालों में बहुत काम हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन की लंबित समस्याओं को दूर करने का काम किया है. इसीलिए हम दोबारा जीतेंगे. मंत्री ने कहा कि फूट तो भाजपा में है और कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है. भाजपा में अंदरूनी लड़ाई है. हालांकि उन्होंने कांग्रेस में चल रही खींचतान को लेकर कहा कि हमारे बीच छोटी-मोटी बात है, उसका समाधान राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष कर रहे हैं.