राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: बच्चों के पांव में पड़ गए छाले तब जाकर मिले स्कूल में शिक्षक - posting of teachers in school

बीकानेर जिले के लूणकरणसर क्षेत्र में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने को लेकर गांव से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च किया. विद्यार्थियों के पैदल मार्च के बाद शिक्षा विभाग ने मंगलवार देर रात 6 पदों पर शिक्षकों के पदस्थापन का आदेश जारी (Posting of 6 teachers in higher secondary school) किया.

Posting of 6 teachers in higher secondary school
विद्यार्थियों का पैदल मार्च

By

Published : Sep 21, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 1:18 PM IST

बीकानेर. जिले के लूणकरणसर क्षेत्र के सोड़ा वाली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने गांव से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च किया. विद्यार्थियों के मार्च के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए और मंगलवार देर रात स्कूल के 6 पदों पर शिक्षकों के पदस्थापन का आदेश जारी किया (Posting of 6 teachers in higher secondary school) गया.

वहीं, पूरा मामला मीडिया में आने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के निर्देश पर पर प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य की नियुक्ति का आदेश निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की ओर से जारी किया गया. इसके अलावा इस विद्यालय के 2 शिक्षक, जो अन्य विद्यालयों में व्यवस्था हेतु लगाए गए थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से दोबारा इस विद्यालय के लिए कार्यमुक्त किया गया. इसके अतिरिक्त इस विद्यालय में दो वरिष्ठ अध्यापकों को भी व्यवस्था कर लगाया गया है.

विद्यार्थियों ने शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए पैदल मार्च किया

पढ़ें- शिक्षा मंत्री के गृह जिले में स्कूली बच्चों का पैदल मार्च, ये है कारण...Video Viral

गौरतलब है कि मंगलवार को स्कूल के विद्यार्थी गांव से पैदल ही बीकानेर जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो गए और इस दौरान बच्चों के पांव में छाले भी पड़ गए. पैदल मार्च के दौरान बच्चों के पांव में छाले पड़ने की सूचना पर जिला प्रशासन ने चिकित्सा टीम को खारा भेजा. जहां चिकित्सा टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बच्चों के पांवों में पड़े घावों का इलाज करते हुए मरहम पट्टी की.

Last Updated : Sep 27, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details