बाड़मेर: सेड़वा उपखंड मुख्यालय में एक बंद कमरे में पंखे से लटका शव मिला है. यह शव बाखासर के बछवाल गांव निवासी सखी राम भील का है. सखी राम सेड़वा डाक विभाग (Post Office) में कार्मिक पद पर कार्यरत था.
जब रूम से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने सेड़वा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो शव पंखे से लटक रहा था. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर सेड़वा स्थित राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.