राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेरः पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान दल होंगे रवाना, तैयारियां पूरी

पंचायत राज चुनाव के पहले चरण में बीकानेर जिले की तीन पंचायत समितियों में 17 जनवरी को चुनाव होंगे. चुनाव को लेकर गुरुवार को बीकानेर से मतदान दलों की रवानगी होगी.

By

Published : Jan 16, 2020, 2:41 AM IST

first round panchyat election in bikaner, बीकानेर प्रथम चरण पंचायत चुनाव
पहले चरण के पंचायत चुनाव की तैयारियां

बीकानेर.पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में बीकानेर में तीन पंचायत समिति नोखा, पांचू और श्रीडूंगरगढ़ की 129 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. पहले चरण में इन ग्राम पंचायतों में कुल 572 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं इस चरण के मतदान के लिए कुल 451 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पहले चरण के पंचायत चुनाव की तैयारियां

बता दें कि तीनों पंचायतों में 4 लाख 18 हजार 343 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 2 लाख 22 हजार 613 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 1 लाख 95 हजार 723 महिला मतदाता हैं. पहले चरण के चुनाव को लेकर गुरुवार को बीकानेर पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों की रवानगी होगी. पंचायत चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था के मद्देनजर 129 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, जो कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे.

ये पढ़ेंः गांधी की हत्या करने वाले गांधी को क्या समझेंगे : तुषार गांधी

पंचायत चुनाव के चलते बीकानेर की अनाज मंडी में तीन दिन तक किसी प्रकार से जिंसों की बोली और नीलामी नहीं होगी. बीकानेर कच्ची आढ़त संघ ने बैठक में यह निर्णय किया. पंचायत चुनाव के चलते मंडी में 16 से 18 जनवरी तक किसी भी प्रकार से नीलामी और बोली का काम नहीं होगा. दरअसल मंडी में काम करने वाले पल्लेदार, श्रमिक के साथ ही किसानों के पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए यह निर्णय किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details