बीकानेर.जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अब तक यहां 722 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जबकि 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिले के हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों में एक बार फिर कर्फ्यू लगा दिया है और जिले के 3 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.
इसमें कोतवाली थाना क्षेत्र में पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया गया है, तो वहीं नयाशहर और कोटगेट थाना क्षेत्र में कुछ एक इलाकों को छोड़कर सभी जगह कर्फ्यू लगाया गया है. बता दें कि व्यावसायिक दृष्टि से बीकानेर का केईएम रोड, कोटगेट, जोशीवाड़ा, रानीबाजार क्षेत्र, सर्राफ बाजार कोटगेट और कोतवाली थाना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यहां कर्फ्यू लग जाने के चलते अब बीकानेर में व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें :राजस्थान : जुलाई के पहले 10 दिन में दोगुनी हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, चिकित्सा मंत्री ने किया ये दावा
अक्सर लोगों को लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच का अंतर पता नहीं होता है. इस विषय में हमने कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया से बात की. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन और कर्फ्यू में काफी फर्क है.
लॉकडाउन क्या है...
- लॉकडाउन स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाई जाने वाली एक आपातकाल व्यवस्था होती है, जिसमें जरूरी सेवा बंद नहीं की जाती.
- देश के कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन किया गया है, लेकिन बैंक, डेयरी, दवा, राशन, फल-सब्जी जैसे जरूरी सामान के लिए दुकानें खुली हुई हैं.
- लॉकडाउन में लोगों से घर में रहने की अपील की जाती है, उन्हें केवल आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति होती है.
- लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सुविधाएं जारी रहती हैं. यह प्रशासन पर निर्भर करता है कि वह किस सेवा को जारी रखना चाहता है.
- लॉकडाउन में स्थानीय प्रशासन निजी संस्थानों को बंद करवा देता है और वर्क फ्रॉम होम के आदेश देता है.
- लॉकडाउन का उद्देश्य यह है कि लोग अपने घरों में ही रहें ताकि किसी तरह का संक्रमण नहीं फैले.
- लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर आपको भेजा जा सकता है जेल
कर्फ्यू क्या है...
- आमतौर पर कर्फ्यू बेहद गंभीर स्थिति में लगाया जाता है.
- कर्फ्यू के दौरान लोगों को अपने घरों से बाहर जाने की इजाजत नहीं होती.
- कर्फ्यू के दौरान स्कूल, कॉलेज, बाजार सब बंद रहते हैं.
- कर्फ्यू में छूट बहुत कम देर के लिए दी जाती है, इसलिए कर्फ्यू के दौरान सिर्फ वही सेवा चालू रहती है जो बेहद जरूरी हो.
- कर्फ्यू के तहत लोगों को हिदायत दी जाती है कि वे अपने घरों से बाहर सड़कों पर न निकलें.
- कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले की गिरफ्तारी हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
- कर्फ्यू के दौरान बाजार और बैंक जैसी सेवा पर ताला लटका रहता है.
- जब कर्फ्यू में ढील दी जाती है तभी घरों में बंद लोग बाहर निकल सकते हैं फिर वे इन सेवा का लाभ उठा सकते हैं.