राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में लॉकडाउन के दौरान पुलिस सख्त, अब तक 2 हजार से अधिक वाहन जब्त - बूंदी न्यूज

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने सख्ती करते हुए शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों के वाहनों को जब्त किया है. साथ ही उनसे अपील की है कि वह लॉकडाउन की पालना करें. अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनके वाहनों को ऐसे ही जब्त किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि इन वाहनों को लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही छोड़ा जाएगा. शहर में अब तक 2000 से अधिक वाहन पुलिस जब्त कर चुकी है.

bundi news, rajasthan news, lockdown, corona virus, police strict in lockdown
पुलिस ने जब्त किये 2000 से अधिक के वाहन

By

Published : Apr 12, 2020, 7:53 PM IST

बूंदी.कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन जारी है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इसका उल्लंघन करने से बच नहीं रहे हैं. कोटा में लगातार कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में बूंदी जिला 35 किलोमीटर दूर ही है. जिसे लेकर लगातार पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है और लगातार वहां पर आने-जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है.

उधर, शहर में लगातार पुलिस द्वारा सख्ती की जा रही है. शहर में बिना पास, बिना अनुमति के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई जारी है. उनके वाहनों को रुकवा कर पुलिस ने वाहन जब्त किए हैं. वहीं शहर के गोपाल सिंह प्लाजा, कोटा रोड पर कोतवाली थाना पुलिस ने वाहनों को जब्त करना शुरू किया तो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान पुलिस लोगों को समझाती भी नजर आई कि लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करें और घरों में रहे और जरूरी काम से ही बाहर निकले ताकि संक्रमण नहीं फैले.

बूंदी में लॉकडाउन के दौरान पुलिस सख्त, अब तक 2 हजार से अधिक वाहन जब्त

कोतवाली थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह पालीवाल ने बताया कि लोग लॉकडाउन की पालना नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर फिर से पुलिस ने शहर के चौराहों पर सख्ती करते हुए बिना पास व बिना अनुमति के घूम रहे वाहनों को रुकवा कर चालकों से बात की तो कई लोगों ने फर्जी आईडी कार्ड बनाए थे. जिनके वाहनों को मौके पर ही जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक उनके वाहनों को नहीं छोड़ा जाएगा. यह उनके लिए पनिशमेंट है.

पढ़ें:Special: 'कोरोना योद्धा' नर्स का दर्द... रामगंज में ड्यूटी करके आने के बाद अपने ही घर जाने से रोकते हैं मोहल्लावासी

बूंदी शहर में लगातार पुलिस सख्ती कर रही है और यही कारण है कि पुलिस ने 2000 से अधिक वाहनों को जब्त कर 3 लाख से अधिक का राजस्व इन वाहनों की जब्ती से वसूला है. बता दें कि शहर में लगातार लॉकडाउन के उल्लंघन की घटनाएं बढ़ रही है. जिससे पुलिस ने यह रास्ता अपनाया है कि इन लोगों के वाहनों को जब्त कर इन्हें पनिशमेंट दें ताकि लोग घरों से बाहर नहीं निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details