बीकानेर.जिलेके सेरूणा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी को फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. फिरौती मांगने वाले आरोपी ने फिरौती नहीं देने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी भरा फोन आने के बाद पीड़ित व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस की दी. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने पुलिस टीम को अलर्ट किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर (Accused arrested for threatening ransom) लिया.
आरोपी के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं: डीएसटी प्रभारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी राहुल नोखा थाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस ने आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला. लेकिन आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस की जानकारी में नहीं है. आरोपी के साथ ही पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को भी इस मामले में राउंडअप किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.