बीकानेर.आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दोरे पर लगातार आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी बीकानेर संभाग के दौरे पर 8 जुलाई को आएंगे. वे यहां जामनगर अमृतसर एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे. औद्योगिक दृष्टि से इस एक्सप्रेस वे की परिकल्पना मोदी सरकार में ही हुई थी. पिछले दिनों केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस एक्सप्रेस-वे का भौतिक निरीक्षण बीकानेर में किया था. पीेएम मोदी अपने दौरे के समय में बीकानेर में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रही कई सड़कों का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावे बीकानेर के ईएसआईसी हॉस्पिटल का भी उद्घाटन करेंगे.
क्यों खास है एक्सप्रेस वे :भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस-वे की कुल लागत 22,500 करोड़ रुपए है. हालांकि भविष्य में इसकी लागत करीब 25,000 करोड़ रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद है. 1224 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना में 917 किलोमीटर ग्रीन फील्ड कॉरिडोर का क्षेत्र शामिल है. एनएचएआई के अनुसार 6 लेन ग्रीन कॉरिडोर को भविष्य में 10 लेन करने का विकल्प के साथ इस कॉरिडोर में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन चलाए जा सकेंगे. इस ग्रीनफील्ड 6-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड कॉरिडोर उत्तरी और मध्य भारत के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने और आयात-निर्यात की गतिविधियां बढ़ेंगी. इससे यातायात और मालों का आवागमन सरल हो जाएगा.
राजस्थान में यह खासियत :राजस्थान में इस प्रोजेक्ट की कीमत करीब ₹15,000 करोड़ है. राजस्थान में 637 किमी लंबे 6-लेन इकोनॉमिक का करीब 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है. ये कॉरिडोर पंजाब में 155 किमी और गुजरात में 125 किमी में बन रहा है. यह कॉरिडोर कई मायनों में राजस्थान के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बाड़मेर रिफायनरी, सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट भी इससे जुड़ेगा. ये एक्सप्रेस वे राजस्थान के कुल 9 जिलों से होकर गुजरेगा. जिसमें सांचौर, फलोदी, बालोतरा के साथ ही जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर शामिल है.
पढ़ें 8 जुलाई को बीकानेर आ सकते हैं पीएम मोदी, विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ