बीकानेर. प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले अब भाजपा और कांग्रेस की सक्रियता बढ़ गई है. अब राजस्थान में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हो सकता है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल लंबे समय से प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रयास कर रहे हैं. पिछले महीनों में प्रधानमंत्री के राजस्थान के अलग-अलग संभागों में हुए दौरे के बाद अब बीकानेर संभाग में प्रधानमंत्री का दौरा तय माना जा रहा है. हालांकि दौरे को लेकर अभी तक तारीख तय नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री बीकानेर आ सकते हैं.
जनसभा को कर सकते हैं संबोधितः नरेंद्र मोदी बीकानेर में जामनगर से अमृतसर तक बनाए गए एक्सप्रेसवे ग्रीन कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान उनका खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के छतरगढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम बन सकता है. दरअसल भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रधानमंत्री का यह दौरा कई मायनों में भी महत्वपूर्ण है. यहां प्रधानमंत्री सीमा की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों से भी मिल सकते हैं.