बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से लगे बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र के भूरासर गांव में (Pigeon from Pakistan found in Bikaner) एक कबूतर मिला है. बज्जू थाना इलाके के भूरासर गांव में मिले इस कबूतर के पंखों को भीतर की तरफ रंगा गया है. इसके साथ ही इसके पंखों में गणित के कुछ अंकों के साथ ही अंग्रेजी भाषा की एक मुहर भी लगी हुई है. इस कबूतर के मिलने के बाद सुरक्षा के तहत पुलिस ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है और इंटेलिजेंस टीम के अधिकारियों को सूचना दी है.
आमतौर पर सीमावर्ती क्षेत्र में कई बार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में कबूतर उड़कर आ जाते हैं और उन्हें पकड़ा भी गया है. पंखों पर अलग रंग से किए हुए पेंट के साथ लगी हुई मोहर और गणित के अंकों के लिखे होने को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों के जरिए इन अंकों को डिकोड करने के बाद ही मालूम चलेगा कि क्या यह कोई जासूसी भाषा में लिखा हुआ संदेश है. फिलहाल इसकी जांच अभी की जा रही है.