राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र में आया 'जासूस' कबूतर, पैरों में लगे छल्लों से निकला नक्शा - pakistani pigeon

भारत-पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया है. कबूतर के पैरों में एक नक्शा मिला है, जिसमें लाहौर से चिनार तक की दूरी बताई गई है.

बीकानेर कबूतर की खबर, पाकिस्तानी कबूतर, pakistani pigeon, pigeon found in bikaner
बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र में आया 'जासूस' कबूतर

By

Published : Mar 14, 2020, 5:33 PM IST

बीकानेर.भारत-पाकिस्तान से लगे अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया है. कबूतर के पैरों में छल्ला बंधा हुआ है. जिसमें नंबर और नक्शा लगा हुआ है.

छतरगढ़ थाना अधिकारी सुरेंद्र बारूपाल ने बताया कि जिले के मोतीगढ़ के जमील खान के घर पर यह कबूतर मिला है. कबूतर के पैरों में लाहौर से चिनार तक की दूरी बताई गई है. साथ ही इसके पैरों में कुछ छल्ले बंधे हुए हैं और अलग से पंख भी लगे हुए हैं. जिस पर कुछ नंबर लिखे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-हम दूसरी पार्टी में हस्तक्षेप नहीं करेंगे, MP में कांग्रेस अपने कर्मों से टूटी: सुमेधानंद सरस्वती

थानाधिकारी ने बताया कि कबूतर के मिलने की सूचना जमील खान ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कबूतर को कब्जे में लिया और उसकी सूचना उच्च अधिकारियों के साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो बीएसएफ के अधिकारियों को भी दी. बताया जा रहा है कि जासूसी के लिए इस तरह से कबूतरों को काम में लिया जाता है. फिलहाल कबूतर को छतरगढ़ थाने में ही रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details