बीकानेर. कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बीकानेर में लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना आ रहे पॉजिटिव मरीजों के बाद अब जिला प्रशासन भी किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाह रहा है. प्रशासन की ओर से अब सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.
ऐसे में कोरोना के चलते लोग अपने पितरों का तर्पण भी तालाब पर जाकर नहीं कर सकते. जिसके चलते लोगों ने भी अपने पितरों को खुश करने और उनके तर्पण का अनूठा तरीका निकाल लिया है. पूरे मंत्रोच्चार के साथ लोग अब ड्रम के अंदर पानी भरकर उसमें अंदर बैठकर पूजा पाठ कर रहे हैं.
पढ़ें-कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम गहलोत ने कहा- सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकसित होंगे मॉडल सीएचसी
इस प्रक्रिया में पुजारियों द्वारा एक तरफ मंत्रोच्चार किया जा रहा है, दूसरी तरफ भक्तिमय माहौल के बीच लोग ड्रम के अंदर से ही अपने पितरों का तर्पण कर रहे हैं. उनके इस तरह से तर्पण करने से एक अलग ही माहौल तैयार हो गया है. मुरलीधर की गोलू जी की बगीची में लोगों द्वारा तर्पण किया जा रहा है.
लोगों का कहना है कि कोरोना का खतरा बीकानेर में बढ़ रहा. ऐसे में प्रशासन के नियम को वह समझ सकते हैं, लेकिन पितरों का तर्पण करना उनका रिवाज है. इसलिए उन्होंने यह तरीका निकाला है. जिससे कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ ही ड्रम में बैठकर उन्होंने अपने पितरों को याद किया. वहीं, आसपास के लोग भी इस अनूठे तरीके की सराहना कर रहे हैं.