राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में PBM अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और एक अन्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को बीकानेर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें एक पीबीएम अस्पताल का सुरक्षा गार्ड है. वहीं, दूसरा कोरोना मरीज कुछ दिन पहले उदयपुर से बीकानेर लौटा था.

Covid-19 in Bikaner, बीकानेर न्यूज़
बीकानेर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

By

Published : Jun 12, 2020, 8:17 PM IST

बीकानेर. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-1 के दौरान लगातार बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से चिकित्सा विभाग की चिंताएं बढ़ गई है. शुक्रवार को बीकानेर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों सामने आए हैं. इनमें एक बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कार्यरत एक सुरक्षा गार्ड है और दूसरा विश्वकर्मा गेट इलाके में रहने वाला व्यक्ति है.

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग की चिंता और भी बढ़ गई है. इससे पहले यहां के एक रेजिडेंट डॉक्टर और एक नर्सिंगकर्मी की भी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. इस तरह अब तक पीबीएम अस्पताल में कार्यरत कुल 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

पढ़ें:SPECIAL: राजधानी में अब 'खाकी' से नहीं बच पाएंगे बदमाश, पुलिस को मिले बाज सी पैनी नजर वाले 5 Special Drone

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पीबीएम अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड सोनगिरी कुआं क्षेत्र के धोबी मोहल्ला का निवासी है. वहींं दूसरा मरीज विश्वकर्मा गेट का रहने वाला व्यक्ति पिछले दिनों उदयपुर से बीकानेर लौटा था.

शुक्रवार को सामने आए 2 कोरोना मरीजों के बाद बीकानेर में अब तक कुल 121 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 6 की मौत हो चुकी है. हालांकि, बीकानेर में रिकवरी रेट बेहतर होने के चलते कहीं ना कहीं राहत की बात है.

वहीं, पीबीएम अस्पताल की लापरवाही इस मामले में भी सामने आ रही है कि शुक्रवार को सामने आए कोरोना पॉजिटिव में से एक की रिपोर्ट आने से पहले ही उसे घर भेजा गया था और बताया जा रहा है कि उसकी रिपोर्ट आने के वक्त वो अपने घर ही था. उसकी रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम उसके घर पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details