बीकानेर. साल 2023 की पहली एकादशी पौष पुत्रदा एकादशी (Pausha Putrada Ekadashi) से होने जा रही है. पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन संतान प्राप्ति के लिए पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत करने वाले जातकों को जीवन भर सुख की प्राप्ति होती है और जीवन उपरांत मोक्ष मिलता है.
एकादशी व्रत महत्व: व्रतों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्रत एकादशी का माना जाता है. एकादशी का नियमित व्रत रखने से मन की चंचलता खत्म होती है. धन और आरोग्य की प्राप्ति होती है. मनोरोग जैसी समस्याएं भी इससे दूर होती हैं. पौष मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहलाती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. पौष मास की एकादशी बड़ी ही फलदायी मानी जाती है. इस उपवास को रखने से संतान संबंधी हर चिंता और समस्या का निवारण हो जाता है. एकादशी का व्रत करने वाले जातकों को जीवन भर सुख की प्राप्ति होती है और जीवन उपरांत मोक्ष मिलता है.
पूजन विधि: पौष पुत्रदा एकादशी व्रत रखने से एक दिन पहले भक्तों को सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए. इसके अलावा व्रत करने वाले महिला या पुरुष को संयमित और ब्रह्मचर्य का भी पालन करना चाहिए. अगले दिन व्रत शुरू करने के लिए सुबह उठकर स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें और भगवान विष्णु का ध्यान करें. गंगाजल, तुलसीदल, फूल, पंचामृत से भगवान विष्णु की पूजा करें. पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने वाली महिला या पुरुष निर्जला व्रत करें. अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, तो शाम को दीपक जलाने के बाद फलाहार कर सकते हैं. व्रत के अगले दिन द्वादशी पर किसी ब्राह्मण व्यक्ति या किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं, और दान दक्षिणा दें. उसके बाद ही व्रत का पारण करें.