राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: ओवरलोड बस ने बिजली के तारों को तोड़ा, बड़ा हादसा टला - बीकानेर में हादसा

बीकानेर में गोगा गेट पशु चिकित्सालय के पास शनिवार को एक ओवरलोड बस ने बिजली के तारों को तोड़ दिया. हालांकि, इस दौरान गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बीकानेर में हादसा, Overload bus, Bikaner News
बीकानेर में ओवरलोड बस ने बिजली के तारों को तोड़ा

By

Published : Sep 12, 2020, 5:35 PM IST

बीकानेर.जिलेमें पशु चिकित्सालय के पास गोगा सर्किल पर शनिवार को एक ओवरलोड बस ने सड़क के बीच लगे बिजली के तारों को तोड़ दिया. तार टूटने के बाद सड़क पर झूलने लगे. हालांकि, इस दौरान गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस दौरान वहां से आने जाने वाले वाहन चालक अपने आपको बचाते नजर आए.

पढ़ें:जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों की DST और CST को दिए गए नए वाहन

वहीं, बिजली के तार टूटने के साथ ही वहा स्थित पटाखे की दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा. दुकानों के बोर्ड भी टूट गए. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान पटाखों की दुकान में अगर चिंगारी पहुंची जाती तो बड़ा हादसा हो जाता. वहीं, स्थानीय लोगों ने ओवरलोड वाहनों को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई.

बीकानेर में ओवरलोड बस ने बिजली के तारों को तोड़ा

लोगों ने कहा कि इस सड़क पर दिन भर ओवरलोड वाहन गुजरते हैं, जिसके चलते कई हादसे हो चुके हैं. संबंधित थाने में कई बार लिखित सूचना देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस चौराहे पर यातायात पुलिस की तैनाती के लिए भी कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दे चुके हैं. लेकिन, पुलिस के आलाधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है.

पढ़ें:बीकानेर में बड़ा हादसा, गाड़ी पलटने से सेना के कर्नल और मेजर की मौत

वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ वाहनों को रोककर तारों का ठीक करवाया गया. पुलिस का कहना है कि बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल इस मामले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बस चालक और ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details