राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रिंसिपल के पद पर चयन को लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू... - interview process

प्रदेश में शिक्षा जगत में नवाचार को लेकर राज्य सरकार की ओर से हाल ही में प्रदेश के हर जिले में महात्मा गांधी के नाम से अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू करने की घोषणा के बाद अब शिक्षा विभाग भी इस कवायद में लग गया है.

प्रिंसिपल के पद पर चयन को लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोजित

By

Published : Jun 20, 2019, 7:38 PM IST

बीकानेर. शिक्षा निदेशालय में गुरुवार को प्रदेश के 33 जिलों में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के नए शिक्षा सत्र से शुरू होने से पहले ही इन स्कूलों में शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रिंसिपल का इन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रिंसिपल के पद पर चयन को लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोजित की गई. शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के एक्सपर्ट टीम ने अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए. गुरुवार को शिक्षा विभाग के 5 संभागों के 17 जिलों के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रिसिंपल के पद पर लगने के लिए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए गए.

प्रिंसिपल के पद पर चयन को लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोजित

माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि 2 दिन तक इंटरव्यू की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी और उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी. डिटेल ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर शुरू की गई अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगने वाले इन प्रिंसिपल का उस स्कूल के मुताबिक योग्यता के साथ ही वहां विद्यार्थियों और अभिभावकों को साथ लेकर किए जाने वाले बौद्धिक विकास की योग्यता को भी आधार बनाया गया है. हमारा प्रयास है कि सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्थान में शिक्षा में बेहतरीन ढांचा विकसित हो और इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details