बीकानेर. भारत पाक सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद बीकानेर में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले में घुसपैठियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. जिसके चलते सेना और सीमा सुरक्षा बल ने सीमावर्ती क्षेत्रों चौकसी बढ़ा दी है.
बीकानेर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को देखते ही गोली मारने के आदेश - सुरक्षा
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं बीकानेर में घुसपैठियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं.
बीकानेर से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्ता की चौकसी बढ़ा दी गई है. संवेदनशील स्थानों पर लोगों पर नजर रखी जा रही है. वहीं इससे पहले जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने तो बाकायदा पाकिस्तानी नागरिकों को जिला छोड़ने की भी आदेश जारी किए थे. बीकानेर में धारा 144 घोषित की गई थी. इसी बीच बीकानेर में छावनी और बीएसएफ कैंपस की चौकसी को बढ़ाते हुए घुसपैठियों के लिए चेतावनी जारी की गई है.
बीकानेर में जयपुर रोड सेना के क्षेत्र के बाहर चारदीवारी पर घुसपैठियों की देखते ही गोली मारने की चेतावनी जारी की गई है. कई स्थानों पर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में लिखा गया है कि घुसपैठियों को देखते ही गोली मार दी जाएगी.