बीकानेर. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती अब संविदा के आधार पर प्रक्रिया के साथ होगी. पूर्व में जारी प्रक्रिया में संशोधन के बाद अब शिक्षा विभाग ने 9712 पदों पर भर्ती को टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्र के अनुसार करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. संविदा पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया को पूर्व में प्रक्रिया के बिना होने के चलते आपत्ति के बाद स्थगित कर दिया था, लेकिन इस बार ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
भर्ती के लिए कोई खास नियम भी नहीं बने. आरक्षण को भी ध्यान में नहीं रखा गया. इसलिए ये भर्ती प्रक्रिया सरकार को स्थगित करनी पड़ी. अब 31 जनवरी से एक मार्च रात बारह बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि गहलोत सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए संविदा पर भर्ती करने की स्वीकृति दी है. सरकार के इस फैसले के बाद अब राजस्थान शिक्षा विभाग ने भी भर्ती प्रक्रिया को करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.