राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Opium smuggling in Bikaner: नाकाबंदी में पुलिस ने पकड़ी करीब 25 लाख रुपए मूल्य की अफीम, दो गिरफ्तार - Opium smugglers arrested in Bikaner

बीकानेर की नाल थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार से करीब 20 किलो अफीम बरामद की है. मामले में अफीम तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया (Opium smugglers arrested in Bikaner) है. इस अफीम की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई गई है.

Opium smugglers arrested in Bikaner
बीकानेर पुलिस ने पकड़ी करीब 25 लाख रुपए मूल्य की अफीम, दो गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2022, 6:02 PM IST

बीकानेर. जिले की नाल थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोककर 20 किलो अफीम बरामद की है. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से बरामद अफीम की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही (Opium worth Rs 25 lakh seized in Bikaner) है.

नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि जैसलमेर की ओर से कार में सवार दो लोग बीकानेर की तरफ आ रहे थे. नाकाबंदी में तलाशी लेने पर अफीम बरामद हुई. थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी जैसलमेर के रहने वाले हैं. वे यहां अफीम की डिलीवरी के लिए आए थे. चारण ने बताया कि अब दोनों से पूछताछ में इस बात की जानकारी जुटाई जाएगी कि बीकानेर में यह अफीम की डिलीवरी कहां करने वाले थे और किसके कहने से यहां डिलीवरी करने आए थे.

पढ़ें:Action Against Drug Mafia: जयपुर क्राइम ब्रांच ने 60 लाख की अवैध अफीम के साथ दो तस्कर दबोचे, झारखंड के नक्सली एरिया से लाते हैं खेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details