बीकानेर.राजस्थान से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल का विशेष चौकी अभियान ऑपरेशन सर्द हवा 21 से 28 जनवरी तक होगा. इस दौरान बीएसएफ के अधिकारी भी सीमा पर स्थित चौकियों में जवानों के साथ रहेंगे. हर साल सर्दियों में बीएसएफ की ओर से अलर्ट के लिहाज से ऑपरेशन सर्द चलाया जाता है, जिसके तहत सीमा पर विशेष रूप से चौकसी और निगरानी के लिए अधिकारी भी सीमा चौकियों पर जवानों के साथ रहते हैं. जनवरी के दूसरे पखवाड़े और अंतिम सप्ताह में इस अभियान को रखा जाता है और इस साल भी इस ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान गणतंत्र दिवस भी है.
अलर्ट मोड पर सीमा चौकी पर अधिकारी- अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहते हैं. लेकिन साल में एक बार बीएसएफ की ओर से निगरानी के तहत अभियान चलाया जाता है और इस दौरान सभी ब्रांच के अधिकारी भी सीमा पर चौकियों में रहते हैं और संबंधित जरूरी काम वहीं से निपटाते हैं.
भारत पाक सीमा पर बीएसएफ का निगरानी अभियान पढ़ें-Sena Bharti Rally : जयपुर में 20 जनवरी से होगा आयोजन, ये दस्तावेज लेकर पहुंचें अभ्यर्थी
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है क्षेत्र - अंतरराष्ट्रीय भारत पाक सीमा राजस्थान से लगते क्षेत्र में पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर से पाकिस्तान की सीमा लगती है और करीब 1037 किलोमीटर की इस सीमा का सामरिक दृष्टि से भी खासा महत्व है. कई बार पाकिस्तान की ओर से तस्करी और घुसपैठ के प्रयास भी किए जाते हैं. समय-समय पर बीएसएफ के जवान अपनी निगरानी से ये अपराध रोकते हैं. ऐसे में बीएसएफ की ओर से चलाए जाने अभियान का राजस्थान में भी महत्व है.
अफसर करेंगे दौरा- वैसे तो समय-समय पर बीएसएफ के आला अधिकारी सीमा क्षेत्रों का दौरा करते रहते हैं, लेकिन ऑपरेशन अलर्ट के दौरान खासतौर से बीएसएफ के बड़े अधिकारी भी सीमा क्षेत्र में जाकर जवानों के साथ मिलते हैं और इस दौरान सीमा पर उनकी चौकसी की हौसला अफजाई करते भी नजर आते हैं. अलर्ट के दौरान सीमा पर तारबंदी के दौरान सामान्य दिनों के मुकाबले जवानों की संख्या भी बढ़ा दी जाती है.
पढ़ें- Army Day 2023: सेना के आधुनिक हथियार, बोफोर्स तोप, हैंड ग्रेनेड व ट्रैकिंग सिस्टम देखकर दंग रह गए लोग