राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: PBM के ट्रॉमा सेंटर की OPD में धंसी दीवार - ओपीडी की दीवार धंस गई

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में शनिवार को ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी में दीवार धंसने का मामला सामने आया है. जिससे अस्पताल प्रशासन के बड़े-बड़े दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है.

ट्रॉमा सेंटर की OPD में धंसी दीवार, opd wall collapse of trauma center
ट्रॉमा सेंटर की OPD में धंसी दीवार

By

Published : Feb 9, 2020, 3:35 AM IST

बीकानेर. संभाग सहित देश के अन्य प्रान्तों से बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन इलाज करवाने के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचते हैं. लेकिन यहां के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. पीबीएम प्रशासन की ओर से दावें तो बहुत किए जाते हैं. लेकिन ये दावे असरदार साबित नहीं हो रहे.

ट्रॉमा सेंटर की OPD में धंसी दीवार

ऐसी ही बानगी यहां पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में शनिवार को देखने को मिली. जहां ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी में जब मरीज इलाज करवा रहे थे तब उसी दौरान ओपीडी की जमीन एकाएक धंस गई. जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि वहां मौजूद अस्पताल कर्मियों ने मरीजों को तुरंत बाहर निकाल दिया और दूसरी जगह इलाज शुरु करवाया.

पढ़ें-जिस बैठक में शराबबंदी का सुझाव आया, उसी बैठक में सरकार ने जारी की नई आबकारी नीति

वहीं ओपीडी के पास ही ऑक्सीजन रुम भी बना हुआ है. लेकिन सोचने वाली बात है कि आखिर लगातार अस्पताल की वीजिट करने वाले प्रशासन के लोग इस कदर क्यों मौन है क्या वो किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं. जमीन धंसने से ट्रॉमा सेंटर की दीवारों में भी दरारें आ गई और उनके बीच में काफी फासला हो गया.

फिलहाल प्रशासन की ओर से आनन-फानन में तुरंत बल्लिया लगाई गई जिससे कोई दीवार टूट कर ना बिखरे. वहीं, इस तरह के हुए घटनाक्रम के बाद मरीज और उनके परिजनों में काफी डर का माहौल देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details