बीकानेर. दो दिन के दौरे पर बीकानेर जिले आए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना ही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से लगाया गया आरोप सही नहीं है. साथ ही किसी भी सरकार पर आरोप लगाना आसान है.
विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना लेकिन हकीकत में उन किसानों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती है. जिनका कर्ज माफ हुआ है. प्रदेश में मानसून की देरी से आने के बावजूद भी अच्छा मानसून होने पर खुशी जताते हुए कटारिया ने कहा कि निश्चित रूप से इससे किसानों को फायदा होगा. आने वाली फसल में उनकी आय बढ़ेगी.
बीकानेर में वेटरनरी विश्वविद्यालय और कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने आए कटारिया ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम मिलने में होने वाली देरी को लेकर कहा कि यह पूरी तरह से केंद्र प्रवर्तित योजना है और इसको लेकर दिल्ली में अधिकारी मॉनिटरिंग के लिए बैठते हैं.
कटारिया ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सीधे तौर पर केंद्र का दखल है.लेकिन बावजूद इसके लिए किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके लिए के बाद राज्य सरकार के स्तर पर अधिकारियों को उसके लिए मूव किया है और इसकी मॉनिटरिंग उच्च स्तर पर की जा रही है. इस दौरान मॉब लीचिंग लेकर सरकार की ओर से लाए गए विधेयक पर विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोप के सवाल को कटारिया ने सीधे तौर पर टाल दिया.