राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नोखा मामले में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, थानाधिकारी पर गिरी गाज

बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में रविवार को ही कैंपर में सवार 3 लोगों को जिंदा जलाने की घटना के मामले में पुलिस 24 घंटे बाद भी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई. वहीं तीन घायलों में से एक ने सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

attempt to burn alive, बीकानेर न्यूज
नोखा मामले में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Mar 9, 2020, 8:13 PM IST

बीकानेर. जिले के नोखा थाना क्षेत्र में रविवार को मुख्य बाजार के पास एक बोलेरो कैंपर में सवार तीन लोगों को जिंदा जलाने की घटना सामने आई थी. मामले में सोमवार को बीकानेर पीबीएम अस्पताल में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. वहीं दो अन्य घायलों का इलाज जारी है.

नोखा मामले में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

वहीं 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. देर शाम को नोखा थाने के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया. वहीं इस पूरे मामले में प्रथम दृष्टया घटना की जानकारी के बाद भी थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा के समय पर घटनास्थल नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने थानाधिकारी मीणा को लाइन हाजिर कर दिया.

पढ़ें-टोंक में अवैध अफीम की खेती का पर्दाफाश, पुलिस 10 हजार पौधे किए जब्त

सोमवार को एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. घटना को लेकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर तीन टीमों का गठन किया. गौरतलब है कि रविवार को नोखा थाना क्षेत्र में कैंपर में सवार तीन लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास करने के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक पुलिस किसी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details