बीकानेर. जिले के नाल थाना क्षेत्र में कोडमदेसर तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान बीकानेर की कोटगेट थाना क्षेत्र निवासी दिवाकर के रूप में हुई है.
नाल थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया कि तालाब में एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से एक स्कूटी तालाब के पास पड़ी मिली और युवक की जेब में आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई.
पढ़ें-दादा पोमाराम कॉलेज की छात्रा सुमन स्वामी बनेगी एक दिन की कुलपति
थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया कि मृतक युवक शादीशुदा था और एक दिन पहले ही घर से परिवार को बिना बताए निकल गया था और उसकी गुमशुदगी कोटगेट थाने में भी दर्ज हुई थी. उन्होंने कहा कि मृतक के भाई ने रिपोर्ट दी है और अब सीसीटीवी फुटेज के अलावा अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं और घटना के कारणों को लेकर जांच की जा रही है.