बीकानेर. बीकानेर जिला पुलिस को देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गंगानगर चौराहे पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर तलाशी ली तो एक करोड़ 36 लाख 5 हजार की नकदी बरामद की. सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर उसकी तलाशी ली थी.
प्रारंभिक तौर पर जब गाड़ी को रोका गया तो चालक ने 35 से 40 लाख रुपए होने की बात कही. इसके बाद गाड़ी की पूरी तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिग्गी और पीछे वाली सीट पर रखी हुई राशि बरामद की गई. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बरामद की गई राशि में ₹500 के नोट ज्यादा हैं, ₹2000 के नोट भी हैं और कुछ ₹100 के नोट की गड्डी भी है. सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कार चालक 28 साल का भवानीशंकर नयाशहर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस पूछताछ में पकड़ा गया व्यक्ति यह जानकारी नहीं दे पाया है कि यह राशि कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जा रही थी और उसका सोर्स क्या है.
पूजा का सामान भी मिला-सदर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कार चालक से पूछताछ की जा रही है और आगे के अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. कार में पूजा का सामान व मिठाई प्रसाद भी मिला है. संभवत कार चालक मंदिर जाकर आया था.