राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के मुद्दे पर बोले मंत्री भंवर सिंह, केंद्र की तानाशाही को नहीं करेंगे बर्दाश्त - हिंडनबर्ग की रिपोर्ट

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद अब पूरे देश में कांग्रेस सहानुभूति की लहर पैदा कर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में जुटी है. शुक्रवार को बीकानेर में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना (Bhanwar Singh Bhati on Modi govt) साधा.

Bhanwar Singh Bhati on Modi govt
Bhanwar Singh Bhati on Modi govt

By

Published : Mar 31, 2023, 5:39 PM IST

मंत्री भंवर सिंह भाटी

बीकानेर. राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं तो अगले साल लोकसभा चुनाव होंगे. इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के नेता अभी से ही पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं. वहीं, पार्टी अब सियासी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने को सहानुमूति कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. जिसकी ताजा बानगी शुक्रवार को बीकानेर में देखने को मिली. यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी पहुंचे थे, जहां वो पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि अडानी मामले को लेकर हम लगातार आवाज उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई, उसके बाद एसबीआई और एलआईसी में भारतीय जनता के निवेश किए करोड़ों रुपए को लेकर चिंता बढ़ गई है. हालांकि, इस मुद्दे पर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल किए जा रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार से जेपीसी की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार तानाशाही पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि अब जिस तरह से पुराने मामले में राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किया गया है, उससे साफ हो गया है कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें - RTDC चेयरमैन का केंद्र पर निशाना, बोले- जवाब देने के बजाय बीजेपी षड्यंत्र और तानाशाही पर उतर आई है

कांग्रेस नहीं बैठेगी खामोश - मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस खामोश नहीं बैठेगी. पूरे देश में कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने नेता के समर्थन में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, आगामी दिनों में पूरे देश में पार्टी की ओर से बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस आम जनता के समर्थन के साथ मैदान में उतरेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details