बीकानेर. जिले में शनिवार नर्स ग्रेड सेकंड भर्ती-2018 में धांधली होने का आरोप लगाते हुए के नर्सिंग कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन कर संविदा कर्मी का कहना है कि 8 जनवरी को चिकित्सा निदेशालय नर्स ग्रेड सेकंड भर्ती की प्रोविजनल मेरिट सूची जारी की है. इस सूची में तकरीबन 44 से 45 अभ्यर्थियों को 2 वर्ष का अनुभव होते हुए भी 3 वर्ष के 30 बोनस अंक दिए गए हैं, जबकि दस्तावेज सत्यापन सूची में उनको 2 वर्ष के अनुभव से 20 बोनस उनका वास्तविक लाभ दिया गया है. इस प्रकार चिकित्सा निदेशालय ने भर्ती में धांधली की है.