राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर पीबीएम की महिला नर्सिंगकर्मी ने कंट्रोल इंचार्ज पर लगाए अभद्रता करने का आरोप, चार सदस्य कमेटी करेगी जांच - बीकानेर न्यूज

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में महिला नर्सिंग कर्मी ने कंट्रोल इंचार्ज पर अभद्र तरीके से बातचीत करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस कंट्रोल इंचार्ज को पकड़कर थाने ले गई. अब पीबीएम प्रशासन ने कंट्रोल इंचार्ज राजेश दिनकर को सैटेलाइट अस्पताल भेज दिया है.

PBM of Bikaner, Bikaner News
बीकानेर पीबीएम अस्पताल

By

Published : Nov 9, 2021, 9:41 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 10:29 PM IST

बीकानेर. अक्सर मरीजों इलाज में अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में रहने वाले पीबीएम अस्पताल में मंगलवार को हंगामा देखने को मिला. अस्पताल परिसर में ही एक नर्सिंग कर्मचारी ने अपने कंट्रोल इंचार्ज के खिलाफ जमकर हंगामा किया और इस दौरान नर्सिंगकर्मी के रिश्तेदार भी उसके साथ रहे और बात हाथापाई तक पहुंच गई.

हंगामे का मुख्य कारण अस्पताल में तैनात महिला नर्सिंग कर्मचारी के साथ अभद्र तरीके से बातचीत को मुख्य कारण बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला नर्सिंग कर्मचारी ने मंगलवार को अस्पताल के कंट्रोल इंचार्ज राजेश दिनकर पर अभद्र तरीके बातचीत करने का आरोप लगाया है. अस्पताल में हंगामा होने पर दूसरे कर्मचारी और साथी नर्सिंग कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया. इस दौरान नर्सिंग कर्मचारियों ने दिनकर को एक अलग कमरे में बंद कर दिया और सुरक्षा गार्ड भी वहां मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें.कोटाः बालिका के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, पेट दर्द की शिकायत पर परिजनों को हुई जानकारी

हंगामे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राजेश को पकड़कर थाने ले गई. हालांकि देर रात तक सदर थाने में नर्सिंगकर्मी ने किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं करवाया. पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में दिनकर को थाने ले गई थी.

उधर इस मामले के सामने आने के बाद पीबीएम प्रशासन ने कंट्रोल इंचार्ज राजेश दिनकर को सेटेलाइट अस्पताल भेज दिया. अब अग्रिम आदेश तक दिनकर को सेटेलाइट अस्पताल में अपनी सेवाएं देनी होगी.

चार सदस्य कमेटी करेगी जांच

उधर पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने मामले के सामने आने के बाद 4 सदस्य कमेटी का गठन किया है. कमेटी पूरे मामले की जांच करने के साथ ही तीन दिन में अपनी रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को सौंपेंगी. हालांकि रिपोर्ट में दिनकर के दोषी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. वहीं पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. रमन सिंह ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का फैसला किया जाएगा.

Last Updated : Nov 9, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details