श्री डूंगरगढ़ (बीकानेर).यूजीसी गाइडलाइन का विरोध अब बीकानेर जिले में जोर पकड़ने लगा है. एनएसआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डूंगर कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल का पुतला लटकया. साथ ही राष्ट्रीय राज मार्ग 11 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
कूंकणा ने बताया कि, वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया था. जिसके बाद केन्द्र की यूजीसी ने अपनी गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि, अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करवाना अनिवार्य है. साथ ही कूंकणा ने कहा कि हम केन्द्र सरकार से पूछना चाहते है कि, क्या अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित नहीं होंगे? प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जा सकता है तो अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को क्यों नहीं ?
ये पढ़ें:बीकानेर: वर्चस्व की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की छवि पर पड़ रहा है असर- कांग्रेस नेता