राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज है मासिक शिवरात्रि, इन 17 मंत्रों के जाप करने से आप हो जाएंगे कर्ज मुक्त - मासिक शिवरात्रि की खबरें

हिन्दू पञ्चांग के मुताबिक किसी भी माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि होती है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष विधान है. इस दिन पूरे श्रद्धाभाव से भगवान भोलेनाथ पूजा करने वाले जातक की मनवांछित मनोकामना पूरी होती है.

भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती
भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती

By

Published : Apr 18, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 8:09 AM IST

बीकानेर. शिव पुराण के अनुसार मासिक शिवरात्रि को भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से जातक की सभी मनवांछित मनोकामना पूर्ण हो जाती है. मासिक शिवरात्रि का व्रत कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन व्रत रखने और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से अविवाहित युवतियों की शादी होती है जबकि विवाहित महिलाओं की गृहस्थ जीवन में सदैव शांति बनी रहती है.

रखें व्रत तो मिलेगा फल :हिन्दू पञ्चांग के मुताबिक़ पूरे वर्ष में 12 मासिक शिवरात्रि होती है और महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि होती है. ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु व्यास कहते हैं कि मासिक शिवरात्रि भोलेनाथ और माता पार्वती का व्रत रखने वाले जातक के जीवन की सभी बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती है.

भोले बाबा का महामृत्युंजय मंत्र :ॐ त्र्यम्‍बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात्" मंत्र का जाप जीवन में किसी भी बड़े संकट यहां तक कि मृत्यु के संकट को भी दूर कर देता है. इसलिए भगवान शिव को महाकाल भी कहा जाता है, क्योंकि जो काल के भी काल हैं. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन और व्रत हर उत्पन्न संकट का निवारण कर देता है. इस दिन भगवान शिव का पूजन करते वक्त 'ॐ नम: शिवाय का जाप करें. इस मंत्र का मतलब है कि हम भगवान शिव की पूजा करते हैं, जिनके तीन नेत्र हैं अर्थात त्रिनेत्र, जो हर श्वास में जीवन शक्ति का संचार करते हैं और पूरे जगत का पालन-पोषण करते हैं.

कर्ज मुक्ति हेतु करें ये उपाय :हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते हुए ये 17 मंत्र का जाप करें. इससे आपके जीवन में सफलता आएगी. आर्थिक रूप से परेशान व्यक्ति या कर्ज में डुबे जातकशिवजी के मंदिर में जाए. वहां जाकर दीपक जलाए और फिर इन 17 मंत्रों का जाप और स्मरण करें. ऐसा करने से जातक को कर्जे से मुक्ति मिलेगी.


ॐ शिवाय नमः
ॐ सर्वात्मने नमः
ॐ त्रिनेत्राय नमः
ॐ हराय नमः
ॐ इन्द्रमुखाय नमः
ॐ श्रीकंठाय नमः
ॐ सद्योजाताय नमः
ॐ वामदेवाय नमः
ॐ अघोरहृदयाय नम:
ॐ तत्पुरुषाय नमः
ॐ ईशानाय नमः
ॐ अनंतधर्माय नमः
ॐ ज्ञानभूताय नमः
ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः
ॐ प्रधानाय नमः
ॐ व्योमात्मने नमः
ॐ व्यूक्तकेशात्मरूपाय नम

पढ़ें नए साल के पहले दिन है मासिक शिवरात्रि, सौभाग्य के लिए भगवान शिव-पार्वती की पूजा

Last Updated : Apr 18, 2023, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details