बीकानेर.शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी एक चार वर्षीय स्कूल छात्रा से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी स्कूल बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट व आईपीसी की धारा 376 AB के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बच्ची की मां की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व आईपीसी की धारा 376 AB के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि बस कंडक्टर ने स्कूल से लाने और ले जाने के क्रम में बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश की थी. वहीं, बच्ची ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद बच्ची की मां ने उक्त मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई.