राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: PBM अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक सुमित गोदारा ने जताई नाराजगी - बीकानेर न्यूज

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर नाराजगी जाहिर की. वहीं विधायक ने प्रदेश सरकार को चिकित्सा व्यवस्था को लेकर फेल बताया.

PBM Hospital in Bikaner, बीकानेर न्यूज
पीबीएम अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था से सुमित गोदारा नाराज

By

Published : Sep 29, 2020, 6:44 AM IST

बीकानेर. पीबीएम अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही को लेकर लूणकरणसर से भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने सोमवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात की. विधायक गोदारा ने चिकित्सा व्यवस्था को लेकर कहा कि राजस्थान सरकार फेल हो गई है. साथ ही इस दौरान उन्होंने चिकित्सा मंत्री को भी घेरा.

पीबीएम अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था से सुमित गोदारा नाराज

लूणकरणसर से भाजपा के विधायक सुमित गोदारा ने सोमवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात की. दरअसल, बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था सही नहीं होने के साथ ही अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में लापरवाही होने और सीनियर डॉक्टर्स के मरीजों के इलाज में रूचि नहीं लेने के मामले को लेकर विधायक ने कलेक्टर से मिलकर नाराजगी जताई.

विधायक ने कलेक्टर को बताया कि सीनियर डॉक्टर्स दिन में दो बार अस्पताल में राउंड लेकर कोविड-19 के मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जानकारी लेनी चाहिए, लेकिन दिन में एक बार ही राउंड लिया जाता है. वहीं उन्होंने शिकायत की कि डॉक्टर मरीजों के इलाज करने में पीछे हट रहे हैं.

यह भी पढ़ें.ज्ञानदेव आहूजा ने कहा- अगले सत्र में आएगा जनसंख्या नियंत्रण बिल, सबको करना होगा पालन

विधायक ने सवाल उठाया कि कोरोना मरीजों को आंकड़ों को लेकर भी अब प्रशासन और चिकित्सा विभाग जानकारी छिपा रहा है. साथ ही अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार को बने 2 साल हो गए और 2 साल में एक बार भी चिकित्सा मंत्री बीकानेर के दौरे पर नहीं आए और ना ही संभाग मुख्यालय के पीबीएम अस्पताल के हालातों को लेकर किसी जनप्रतिनिधि से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तो वह कोरोना की एडवाइजरी के बीच अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details