राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक ने की टिड्डी नियंत्रण में लगे ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, पानी टैंकर और पेस्टिसाइड के भुगतान करने की मांग - Payment for Locust control devices

बीकानेर के नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जिला कलेक्टर से टिड्डी नियंत्रण में लगे टीएमएस और पानी टैंकर के साथ ही पेस्टिसाइड का भुगतान करने की मांग की है.

Payment of locust control devices, bikaner news
विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने की मांग

By

Published : Sep 24, 2020, 9:49 PM IST

बीकानेर. नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से नोखा तहसील परिक्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण में लगे ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर(टीएमएस), पानी टैंकर और पेस्टिसाइड का भुगतान करने की मांग की है.

विधायक बिश्नोई ने कहा कि इस वर्ष राजस्थान में टिड्डी दल का हमला सबसे ज्यादा बीकानेर जिले में हुआ था. जिले में टिड्डियों ने 68000 हेक्टेयर में फसल चौपट कर दी है और जिले में टिड्डी दल ने सबसे ज्यादा नुकसान नोखा में 22 मई से 14 अगस्त तक 114 स्थानों पर किया और पिछले साल भी बहुत नुकसान किया था. इस बार नोखा में अब तक 26555 हेक्टेयर भूमि पर टिड्डी दल ने नुकसान किया है जो जिले में सर्वाधिक है.

विधायक ने कलेक्टर मेहता को कहा कि टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसानों के साथ मिलकर काफी हद तक टिड्डियों पर नियंत्रण किया था. अधिकारियों ने किसानों से ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर (टीएमएस), पानी टैंकर की सहायता ली थी.

पढ़ें-अभियोजन निदेशालय के कर्मचारियों को दिए अतिरिक्त वेतन की वसूली पर रोक

विधायक बिश्नोई ने कहा कि पिछले वर्ष जब टिड्डी दल का हमला हुआ था और टिड्डी दल नियंत्रण में किसानों के ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर (टीएमएस), पानी टैंकर काम में लिये थे और किसानों को भुगतान नहीं किया, तो विधानसभा में इसका मुद्दा उठाया. तब राज्य सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर के 2500 रुपये और पानी टैंकर के 1500 रुपये से भुगतान करने का प्रावधान किया था.

विधायक बिश्नोई ने कहा कि इस बार नोखा कृषि विभाग के अधिकारियों ने टीएमएस, पानी टैंकर और पेस्टिसाइड के भुगतान के संबध में अब तक बीकानेर जिले का लगभग 1.25 करोड़ रुपये बकाया है. विधायक बिश्नोई ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि जल्द से जल्द किसानों को भुगतान राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details