राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री रमेश मीणा ने जिला कलेक्टर को संवाद कार्यक्रम से निकाला बाहर, जानिए क्यों... - राजिविका के स्वयं सहायता समूहों के संवाद कार्यक्रम

पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा आज बीकानेर दौरे (Minister Ramesh Meena Bikaner Tour) पर हैं. इस दौरान वे राजिविका के स्वयं सहायता समूहों के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान एक अजीब वाकया हुआ और मंत्री मीणा कलेक्टर पर नाराज हो गए.

Minister Ramesh Meena in Bikaner
मंत्री रमेश मीणा

By

Published : Nov 21, 2022, 12:45 PM IST

बीकानेर.जिले के रविंद्र रंगमंच में सोमवार को राजिविका के स्वयं सहायता समूहों का संवाद कार्यक्रम हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान एक अजीब वाकया सामने आया. जहां मंत्री रमेश मीणा जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद पर नाराज (Minister Ramesh Meena furious at Bikaner collector) हो गए और उन्हें कार्यक्रम से जाने के लिए कह दिया. इसके बाद जिला कलेक्टर वहां से उठकर चले गए.

इस कार्यक्रम में जिले के अधिकारी और पंचायत राज के अधिकारी भी मौजूद थे. संवाद कार्यक्रम के दौरान मंत्री रमेश मीणा अपने संबोधन में कलेक्टर को कुछ कहना चाह रहे थे, लेकिन इस दौरान कलेक्टर फोन पर बात कर रहे थे. इस पर मंत्री रमेश मीणा भड़क गए और कलेक्टर से नाराज हो गए. इसके बाद उन्हें कार्यक्रम से जाने के लिए कह दिया.

कलेक्टर पर भड़के मंत्री रमेश मीणा

पढ़ें-MLA हरीश चौधरी ने फिर किया CM गहलोत को ट्वीट, कहा- आपके रहते इन युवाओं का भविष्य बर्बाद ना हो

इसके बाद मंत्री रमेण मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की योजनाओं को अगर किसी अधिकारी की लापरवाही से धरातल पर उतारने में दिक्कत हो रही है तो ऐसे लोगों को नहीं बख्शा जाएगा. साथ ही उन्होंने ब्यूरोक्रेट्स के हावी होने को लेकर भी अपनी बात कही. फिलहाल, मंत्री रमेश मीणा कार्यक्रम में मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details