बीकानेर.प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री और बीकानेर के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने शुक्रवार को बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर आयोजित कार्यक्रमों शिरकत करने के दौरान सूचना केंद्र में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का मंत्री ने उद्घाटन किया.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक साल में बहुत काम किया है और सरकार की विभिन्न योजनाओं से आमजन को लाभ हुआ है इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मीडिया को लेकर दिए बयान के सवाल पर डालते हुए उन्होंने गहलोत का बचाव किया. उन्होंने कहा कि मीडिया पूरी तरह से केंद्र सरकार के दबाव में है और पूर्वोत्तर राज्यों में जो कुछ हो रहा है वह आज दिखाया नहीं जा रहा है यह साफ संकेत है कि मीडिया किसके दबाव में काम कर रहा है.