राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: कोरोना को लेकर मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों से जानी जमीनी हकीकत

बीकानेर में चल रही चिकित्सा व्यवस्था और हालात को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रट में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इसके प्रभावी प्रबंधन के प्रति कृत संकल्प है. सामूहिक प्रयासों और सजगता से ही कोरोना संक्रमण को हराया जा सकेगा.

By

Published : Apr 23, 2021, 3:59 PM IST

bikaner latest hindi news,  rajasthan latest hindi news
भंवर सिंह भाटी ने ली समीक्षा बैठक

बीकानेर.उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जन अनुशासन पखवाड़ा के क्रियान्वयन और कोविड प्रबंधन से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान ने कोविड की पहली लहर के दौरान बेहतर कार्य किया है. यह पूरे देश के लिए नजीर बना हुआ है. इस बार भी ऐसे प्रयास हों, जिससे जनहानि को प्रभावी तरीके से रोका जा सके.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कोविड प्रबंधन को लेकर बेहद गंभीर हैं. उनकी ओर से नियमित रूप से स्थिति की समीक्षा की जा रही है. इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़ा की अनुपालना राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हो. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. साथ ही कहा कि कोविड अस्पताल में दवाइयों और आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रहे. वहीं वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से आक्सीजन की मांग, आपूर्ति और उपलब्धि की स्थिति की मॉनिटरिंग करें और फीडबैक उपलब्ध करवाएं. इसके अलावा होम आइसोलेट मरीजों को समय पर दवाइयां मिले.

पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर...राजस्थान कांग्रेस के 9 विधायक भी संक्रमित

भाटी ने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या के अनुपात में आक्सीजन और अन्य दवाइयां मिले, केन्द्र सरकार के समक्ष इसकी पुख्ता पैरवी की जा रही है. उच्च शिक्षा मंत्री ने ब्लॉक वार लिए गए सैम्पल, पॉजिटिव और एक्टिव केस, पीबीएम सहित अन्य राजकीय और निजी चिकित्सालयों की क्षमता, भर्ती मरीजों की स्थिति और संसाधनों की उपलब्धता के लिए सभी विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने फ्रंट लाइन अधिकारियों की तरफ से पिछले एक साल से अधिक समय से किए जा रहे कार्यों की सराहना की और अगले कुछ समय तक इस जज्बे को बनाए रखने का आह्वान किया.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत करवाएं पंजीकरण

भाटी ने वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी ली और दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण की समीक्षा की. जिसमें कहा कि यह राज्य सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है. इसकगे अलावा उन्होंने पंजीकरण के अब तक के कार्य की समीक्षा की.

वरिष्ठ अधिकारी रख रहे नियमित नजर

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि होम आइसोलेट मरीजों को घरों पर समय पर और नियमित दवाईयां पहुंचाने, प्रत्येक जरूरतमंद मरीज को आवश्यक ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध करवाने, सैम्पलिंग और समय पर रिपोर्ट जारी करने सहित प्रत्येक कार्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. इनपर नियमित नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सभी व्यवस्थाएं नियंत्रण में हैं. मेहता ने बताया कि गुरुवार तक 4 लाख 36 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. जिले में 186 माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण की प्रगति की जानकारी दी. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details