राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट को लेकर बोले बीडी कल्ला, हम लोग साधु नहीं...अच्छा काम करेंगे तो जनता वापस बनाएगी सरकार

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला मंगलवार को बीकानेर के (BD Kalla Bikaner visit) दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री कल्ला ने सीएम गहलोत की ओर से पेश किए गए बजट (BD Kalla On Rajasthan Budget 2022) को बेहतर बताने के साथ ही बीकानेर को मिली सौगातें गिनाई.

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला

By

Published : Mar 1, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 8:24 AM IST

बीकानेर.प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा है कि (BD Kalla On Rajasthan Budget 2022) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत अच्छा बजट पेश किया है. आम जनता इस बजट के बाद उत्साहित है. उन्होंने कहा कि हम लोग राजनीतिज्ञ हैं और साधु नहीं हैं. ऐसे में कोई अच्छा काम करते हैं तो जनता भी हमें सपोर्ट करती है और वोट के सहारे दोबारा सरकार बनाने में मदद करेगी.

बीकानेर के दौरे पर आए मंत्री ने मंगलवार को बाल चंद राठी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कैंसर जांच शिविर का उद्घाटन किया. बीकानेर में भगवान महावीर कैंसर अस्पताल और मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से आयोजित कैंसर जांच शिविर को लेकर कल्ला ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं सरकार का सहयोग करती हैं तो निश्चित रूप से इसका फायदा आम जन को भी मिलता है.

बजट को लेकर बोले बीडी कल्ला

बीकानेर जिले को बहुत कुछ मिला : बजट में बीकानेर के लिए कुछ खास होने को लेकर पूछे गए सवाल पर कल्ला ने कहा कि बीकानेर जिले को भी बहुत कुछ मिला है. बीकानेर को बजट में स्मार्ट सिटी के रूप में शामिल होने से 250 करोड़ रुपए का बजट अतिरिक्त मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बॉटनी पार्क भी बीकानेर में बजट में घोषित हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विधायक कोष की राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी है. ये शहर की सड़कों और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार में काम आएगी.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के आने वाले बजट से शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को क्या हैं उम्मीदें...जानें क्या है उनकी राय

एक दो लोग नाराज हुए होंगे : प्रदेश में एक दिन पहले हुई राजनीतिक नियुक्तियों में कुछ कार्यकर्ताओं के असंतुष्ट होकर पद नहीं लेने की सवाल पर कल्ला ने कहा कि जो लोगों बोर्ड चेयरमैन बनना चाह रहे थे, उन्हें सदस्य बनाया गया है. ऐसे में एक दो लोग नाराज हुए होंगे.

यह भी पढ़ें- हिंदुत्ववादी पर बहस : शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन..कहा- भाजपा को ग्रंथों पर विश्वास नहीं

कैंसर जांच शिविर आयोजित करने वाले बाल चंद राठी ट्रस्ट के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि बीकानेर में जांच मोबाइल बस 6 महीने बाद आई है. पहली बार बीकानेर में इस तरह की सुविधा मिली है. बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर आए हैं. समय पर यदि जांच में किसी बीमारी के बारे में पता चलता है तो उसका इलाज संभव है.

Last Updated : Mar 2, 2022, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details