बीकानेर.प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा है कि (BD Kalla On Rajasthan Budget 2022) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत अच्छा बजट पेश किया है. आम जनता इस बजट के बाद उत्साहित है. उन्होंने कहा कि हम लोग राजनीतिज्ञ हैं और साधु नहीं हैं. ऐसे में कोई अच्छा काम करते हैं तो जनता भी हमें सपोर्ट करती है और वोट के सहारे दोबारा सरकार बनाने में मदद करेगी.
बीकानेर के दौरे पर आए मंत्री ने मंगलवार को बाल चंद राठी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कैंसर जांच शिविर का उद्घाटन किया. बीकानेर में भगवान महावीर कैंसर अस्पताल और मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से आयोजित कैंसर जांच शिविर को लेकर कल्ला ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं सरकार का सहयोग करती हैं तो निश्चित रूप से इसका फायदा आम जन को भी मिलता है.
बीकानेर जिले को बहुत कुछ मिला : बजट में बीकानेर के लिए कुछ खास होने को लेकर पूछे गए सवाल पर कल्ला ने कहा कि बीकानेर जिले को भी बहुत कुछ मिला है. बीकानेर को बजट में स्मार्ट सिटी के रूप में शामिल होने से 250 करोड़ रुपए का बजट अतिरिक्त मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बॉटनी पार्क भी बीकानेर में बजट में घोषित हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विधायक कोष की राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी है. ये शहर की सड़कों और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार में काम आएगी.