बीकानेर. केंद्र सरकार की गाइडलाइन और राज्य सरकार के प्रयासों के बाद प्रवासी अब अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. बुधवार को सुबह बीकानेर में बंगाल से 5 बसों में प्रवासी पहुंचे. करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोग बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं और बीकानेर में बाइपास पर इन लोगों के पहुंचने पर मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग की. इसके बाद सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के दिशा-निर्देश भी दिए गए.
बंगाल से इन लोगों के बीकानेर पहुंचने में विप्र फाउंडेशन राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला और बीकाना फाउंडेशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. लगातार सरकारों के साथ संबंध में समन्वय कर इन लोगों को बीकानेर लाने के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करवाया.
कोलकाता में रोजगार के लिए गए हुए बीकानेर के देशनोक और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के चलते वहां अपने घरों में कैद थे और अब खुद के जन्मभूमि पर आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. बस में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी बीकानेर पहुंचे.