राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: मानसिक रूप से कमजोर पति ने लाठी से पीटकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में - Husband beaten his wife with stick

बीकानेर में एक पति ने अपनी ही पत्नी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना का पता चलते ही थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पति को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पति ने लाठी से पीटकर की पत्नी की हत्या, Husband beaten his wife with stick
पति ने लाठी से पीटकर की पत्नी की हत्या

By

Published : Sep 21, 2020, 5:07 PM IST

बीकानेर. शहर के नोखा थाना क्षेत्र के बिरमसर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. घटना का पता चलते ही थाना अधिकारी अरविंद सिंह शेखावत तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात के बारे में जानकारी ली.

पति ने लाठी से पीटकर की पत्नी की हत्या

जानकारी के अनुसार मृतक महिला आशा देवी की शादी 25 साल पहले खेराजराम मेघवाल के साथ हुई थी. मृतक महिला का पीहर नागौर जिले के रोहिणी गांव में है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद मृतक महिला का शव नोखा की मांगीलाल बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला के पति खेराज राम का 4 साल पहले दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया था. जिसके बाद उसने दो-तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी, लेकिन किसी तरह बच गया. गुरुवार दोपहर को पति-पत्नी अपने बच्चों सहित ढाणी में थे. इस दौरान पति ने तैश में आकर पत्नी के सिर में लाठियों से कई बार वार किए. जिससे महिला के सिर में गंभीर चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

पढ़ेंःजयपुर : हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी

मृतक महिला के दो पुत्र-पुत्रवधु सहित पौत्र और दोहिते का भरा पूरा परिवार है. बिरमसर गांव में महिला की आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मांगीलाल बागड़ी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पति को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details