बीकानेर. बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर मंगलवार को सदर थाना स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में सभी थाना अधिकारियों की मीटिंग हुई. जिसकी अध्यक्षता एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने की. इस दौरान सभी थानाधिकारियों से अपराधों के घटनाक्रम और थाने में दर्ज होने वाले मुकदमों की समीक्षा की. साथ ही जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसपी ने सभी थानाधिकारियों को मुस्तैदी से काम करने की हिदायत दी.
इसके अलावा थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर नकेल कसने के लिए बीट कांस्टेबल की व्यवस्था पर सुचारू रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए. इस मौके पर अवैध खनन, अवैध शराब के साथ ही नशे के कारोबार पर भी अंकुश लगाने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा सहित जिले के सभी सीओ और एसएचओ मौजूद रहे.