राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: सरकारी मेडिकल कॉलेज में NRI सीटों के कोटे को लेकर भड़के मेडिकल छात्र - सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज

सरकारी मेडिकल कॉलेज में एनआरआई सीटों का कोटा लागू होने का मेडिकल छात्र विरोध कर रहे हैं. बीकानेर में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्रों ने धरना दिया है. उन्होंने एनआरआई कोटे से मेडिकल कालेज में सीटें भरने का विरोध किया है.

सरकारी कॉलेज में NRI सीटों के कोटे को लेकर भड़के मेडिकल छात्र

By

Published : Jul 5, 2019, 6:04 PM IST

बीकानेर.प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल स्टूडेंट के प्रवेश के लिए एनआरआई कोटे से प्रवेश की प्रक्रिया के लिए कुछ सीटें आरक्षित करने को लेकर विरोध के स्वर शुरू हो गए हैं. विरोध में शामिल छात्रों ने सरकारी कॉलेज में एनआरआई कोटे से सीटें भरने का सरकार का फैसले को गलत बताया है.

सरकारी कॉलेज में NRI सीटों के कोटे को लेकर भड़के मेडिकल छात्र

दरअसल, शुक्रवार को बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के यूजी स्टूडेंट ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया है. विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर सरकार को एनआरआई कोटे से सीटें भरनी है तो सोसायटी के अधीन संचालित होने वाले कॉलेजों में यह प्रक्रिया करनी चाहिए. इसके अलावा मेडिकल स्टूडेंट्स ने स्टाइपेंड बढ़ाने कॉलेजों की फीस की कम करने की भी मांग रखी. यूजी स्टूडेंट्स यूनियन के धर्मेंद्र भांभू ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्र आर्थिक रूप से ज्यादा सक्षम नहीं होते हैं.

विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि सरकार ने अचानक ही फीस में भारी बढ़ोतरी की है, जिसके चलते ऐसे परिवार से आने वाले विद्यार्थियों के लिए परेशानी हो गई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हॉस्टल में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं सही नहीं है. मेडिकल स्टूडेंट्स हॉस्टल की जगह अस्पताल में रहता हुआ नजर आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details