राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शुक्रवार के दिन करें मां महालक्ष्मी की पूजा, धनसंपदा व सुख-वैभव की नहीं रहेगी कमी - शुक्रवार के दिन ही क्यों होती है महालक्ष्मी पूजा

हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख को भोगना चाहता है. सभी व्यक्ति की लालसा रहती है कि जीवन में उसे किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहे. धन, वैभव व संपदा से उसका जीवन परिपूर्ण रहे. जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह व्यक्ति के विलासिता पूर्ण जीवन को दर्शाता है. कहते हैं शुक्र उच्च स्थान पर हो तो जीवन में किसी चीज की कोई कमी नहीं रहती है.

शुक्रवार के दिन करें मां महालक्ष्मी की पूजा
शुक्रवार के दिन करें मां महालक्ष्मी की पूजा

By

Published : Mar 17, 2023, 7:12 AM IST

बीकानेर.शुक्रवार का दिन मां महालक्ष्मी की पूजा अर्चना के लिए है. शुक्र ग्रह का दोष होने से व्यक्ति को जीवन में आर्थिक सफलता में बाधाएं आती है. कई बार शुक्र ग्रह का दोष जीवन में आर्थिक स्थिति अच्छी होने के बाद भी व्यक्ति उसका उपभोग नहीं कर पाता है. मतलब साफ है कि उसको शुक्र ग्रह प्रताड़ित कर रहा है. सप्ताह का पांचवा दिन अर्थात शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह को समर्पित है. इसलिए शुक्रवार के दिन मां महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. मां महालक्ष्मी को धन, वैभव, ऐश्वर्य देने वाली देवी है इनकी प्रसन्नता से ही शुक्र ग्रह जीवन में शुभ फल देता है.

माता महालक्ष्मी की पूजा
शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी की पूजा अराधना करनी चाहिए. मां महालक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में कभी कोई कमी नहीं रहती है. शुक्रवार के दिन मां महालक्ष्मी की पूजा करते समय महालक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए. साथ ही भगवान विष्णु की भी आराधना करनी चाहिए. माता महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना मां के 108 नामों का जाप करना चाहिए. मां के 108 नामों का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.बीज मंत्र का जाप मां महालक्ष्मी का बीज मंत्र के जाप से सुख-समृद्धि आती है. ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:। ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा.

पढ़ें Friday Remedies: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, ये उपाय कर देंगे मालामाल

शुक्र ग्रह को कैसे करें मजबूत
शुक्रवार के दिन सफेद पहन कर ॐ द्रां द्रीं दौं सः शुक्राय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र को कम से कम 5, 11 या 21 बार जाप करें.. शुक्र ग्रह को स्ट्रांग करने के लिए 21 या 31 शुक्रवार का व्रत करना चाहिए. इससे मां महालक्ष्मी प्रसन्न होती है फिर जातक के जीवन को धन व वैभव प्रदान करती है. शुक्रवार का व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति में सफलता मिलती है. अपने भोजन में से कुछ हिस्सा गाय को खिलाने से शुक्रग्रह का दोष खत्म होता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details