बीकानेर. पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में शनिवार को मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें 32 जोड़े हमसफर बने. भावना मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को शैक्षणिक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया. पिछले 17 सालों से लगातार केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अपनी पुत्री की स्मृति में बनाए गए ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन और शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का सम्मान कर रहे हैं.
अब तक 459 की शादी :भावना मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारी कहते हैं कि ट्रस्ट की ओर से लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे हैं. 2007 में पहली बार सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. तब से लगातार 17 सालों में अब तक 459 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा चुका है. इसके अलावा भावना मेघवाल की स्मृति में हर साल ट्रस्ट की ओर से शैक्षणिक अवार्ड भी दिया जाता है. इस साल से चार अलग-अलग कैटेगरी में नए अवार्ड भी शुरू किए गए हैं.