राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Man killed brother in Bikaner: भाई ने भाई का गला घोंटकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - man reported fake suicide case in Bikaner

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में धीरदेसर चोटियान गांव में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जहां एक बड़े भाई ने छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी.

Man killed brother in Bikaner
भाई का गला घोंटकर की हत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2023, 9:04 PM IST

बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद कहानी कुछ और ही सामने आई. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सच सामने आया, जो पुलिस के लिए भी हैरान करने वाला था.

दरअसल पेमाराम नाम के व्यक्ति की गला घोंटकर उसके बड़े भाई उमाराम ने ही हत्या की थी. आरोपी उस वक्त शराब के नशे में था और घटना के बाद उसने अपने परिवारजनों को भाई द्वारा आत्महत्या करने की बात बताई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में यह सारा सच सामने आया. श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि धीरदेसर चोटियान गांव में शराब के नशे में बड़े भाई उमा राम ने अपने छोटे भाई पेमाराम की गला घोंटकर हत्या कर दी.

पढ़ें:भाई ने धारदार हथियार से की छोटे भाई की हत्या, फसल बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस को हुआ शक तो खुला राज:थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने आत्महत्या करने की बात बताई, लेकिन मौके मुआयना करने पर कई बातें आरोपी के बताए अनुसार मिलान नहीं हुई. इसके बाद शक के आधार पर आरोपी उमाराम से थाने लेकर पूछताछ की, तो उसने अपने भाई की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली. जिसके बाद पुलिस ने मृतक पेमाराम के पुत्र पूनमचंद की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details