राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कल बीकानेर में टिकट के दावेदारों संग बैठक करेंगे मधुसूदन मिस्त्री, लेंगे सियासी तैयारियों की जानकारी - मधुसूदन मिस्त्री सर्किट हाउस

Rajasthan Assembly Election 2023, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. कांग्रेस में विधानसभावार एक से अधिक टिकट के दावेदारों ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यही वजह है कि अब पार्टी अपने पर्यवेक्षकों को टिकट के दावेदारों के साथ बैठक के लिए भेज रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री बीकानेर आ रहे हैं.

टिकट के दावेदारों संग बैठक करेंगे मधुसूदन मिस्त्री
टिकट के दावेदारों संग बैठक करेंगे मधुसूदन मिस्त्री

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2023, 6:19 PM IST

बीकानेर. राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है, जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं. वहीं, कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. साथ ही सर्वे के जरिए पार्टी संभावित उम्मीदवार को लेकर जनता का मन टटोल रही है. इसके अलावा बड़े नेताओं को जिलों के दौरे पर भेजा जा रहा है, ताकि वो टिकट के दावेदारों संग बैठक कर उनकी निजी तैयारियों की जानकारी ले सके. इसी कड़ी में मंगलवार पार्टी के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री बीकानेर के दौरे पर आ रहे हैं.

पार्टी की ओर से बताया गया कि मिस्त्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं. मंगलवार को मिस्त्री दोपहर बाद जोधपुर से से बीकानेर पहुंचेंगे, जहां वे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. जिला संगठन महासचिव नितिन वत्स ने बताया कि सर्किट हाउस में पहुंचने पर बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद मिस्त्री यहां पार्टी के नेताओं व टिकट के दावेदारों के साथ भी बैठक करेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन बुधवार को नागौर के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan : कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री बोले- पीएम मोदी को फेंकने की आदत, लेकिन इस बार उनकी कोई नहीं सुनेगा

अपने बीकानेर दौरे के दौरान मधुसूदन मिस्त्री सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ नेताओं, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. उधर, चुनाव में टिकट की चाह रखने वाले दावेदारों से मिस्त्री क्षेत्र की सियासी हाल व उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details