बीकानेर. हिन्दू धर्म में हर दिन वार विशेष की तरह रविवार का भी एक महत्व है. मान्यता है कि रविवार का दिन भगवान सूर्यनारायण को समर्पित है. रवि सूर्य का ही एक नाम है. रविवार को भगवान सूर्य की पूजा करने से सभी कार्य निष्कंटक होते हैं और हर कार्य में सफलता मिलती है.
हर रोज करें ये काम : वैसे तो जिस तरह भगवान सूर्य रोजाना उदय होते हैं वैसे हमें भी रोजाना उनको अर्घ्य देना चहिए. यह उनको पूजा का एक माध्यम है. मान्यता है कि एकमात्र सूर्य ही ऐसे देवता हैं जो हमें हर रोज नजर आते हैं. हालांकि चंद्रमा भी हमें नजर आते हैं लेकिन कृष्ण पक्ष में वो अपनी पूरी कलाओं के साथ नहीं होते हैं. रविवार को उगते सूरज को जल देना बहुत ही शुभ होता है. सूर्य देव को जल देने के बाद धन की देवी मां लक्ष्मी की भी पूजा भी करनी चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव के साथ-साथ माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है.