राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंगलवार को करें अंजनी पुत्र हनुमानजी की पूजा, जीवन के हर संकट से मिलेगी मुक्ति

सप्ताह में मंगलवार का दिन और दिनों की तरह विशेष माना जाता है. मंगलवार को भगवान हनुमान जी की पूजा आराधना की जाती है. कहते हैं कि संकट मोचन हनुमान जी भक्तों के जीवन में आए किसी भी तरह संकट को हर लेते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 8:20 AM IST

बीकानेर.हिन्दू धर्म शास्त्रों में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा आराधना करने का महत्व बतलाया गया है. मान्यता कि कलियुग में अपने भक्तों को संकट से बचाने के लिए हनुमानजी चमत्कार करते है. मंगलवार के दिन सात्विक जीवनचर्या के साथ हनुमानजी की पूजा आराधना करने से ही फल मिलता है.

रामस्तुति से प्रसन्न होते हनुमान जी
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भक्त हनुमान जी भगवान राम की स्तुति करने से जल्दी प्रसन्न होते हैं. पानी तो है कि आज भी जहां रामकथा का वाचन होता है वहां हनुमान जी जरूर पहुंचते हैं. मंगलवार के दिन सुंदरकांड हनुमान चालीसा के पाठ करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है. इसके साथ ही जातक को सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है.

शनि दोष से पीड़ित व्यक्ति को मिलती राहत
पुराणों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति शनि ग्रह के वक्र दृष्टि और दोष से पीड़ित होता है उसे हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए और इससे उसको राहत मिलती है और शनि देव उसके कष्ट कम करते हैं.

भय से मुक्ति
मंगलवार के दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने से उन लोगों को बड़ा लाभ होता है जिनको हर समय अनायास ही भय लगता है और घबराहट होती है. उन लोगों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। मंगलवार के दिन ये पाठ करने से उनका सभी प्रकार का भय समाप्त हो जाता है.

बल बुद्धि के दाता
हनुमान जी बल और बुद्धि के दाता हैं. हनुमानजी की पूजा आराधना करने से शारीरिक बल मिलता है और बुद्धि कुशाग्र होती है. हनुमान जी की पूजा आराधना करते समय भगवान श्रीराम का जाप निरंतर करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details