बीकानेर. हिन्दू धर्म शास्त्रों में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-आराधना करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसी मान्यता कि कलियुग में अपने भक्तों को संकट से बचाने के लिए बजरंग बली का चमत्कार देखने को मिलता है. मंगलवार के दिन सात्विक जीवनचर्या के साथ हनुमान जी की पूजा-आराधना करने से ही फल की प्राप्ति होती है.
परीक्षा में सफलता के लिए करें जाप :किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए हर दिन भगवान गणेश का स्मरण करने के बाद हनुमान जी की पूजा करते हुए हनुमान चालीसा की इस चौपाई बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवन-कुमार...बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं हरहु कलेस विकार, का जप करना सफलता दिलाता है.
पढ़ें. बुधवार के दिन प्रथम पूज्य महागणपति की करें आराधना, दूर होंगे सारे कष्ट
ग्रहबाधा दूर करने का उपाय :शनि, राहु-केतु आदि ग्रहों के दोष-निवारण के लिए प्रत्येक मंगलवार को अपने हाथ से आटे की लोई-गुड़ प्रेमपूर्वक किसी नंदी अथवा गाय को खिलाने से सभी प्रकार की ग्रहबाधा दूर होती है. पुराणों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति शनि ग्रह के वक्र दृष्टि और दोष से पीड़ित होता है उसे हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए. इससे उसको राहत मिलती है और शनि देव उसके कष्ट कम करते हैं.
भगवान राम की पूजा :हनुमान जी सबसे बड़े रामभक्त हैं. खुद की पूजा आराधना से पहले वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा करने से प्रसन्न होते हैं. कहा भी जाता है कि कलियुग में जहां भी रामकथा का पाठ होता है वहां हनुमान जी जरूर आते हैं. मंगलवार के दिन सुंदरकांड हनुमान चालीसा के पाठ करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. इसके साथ ही जातक को सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है.
डर भय से मिलती मुक्ति :हनुमान जी की पूजा से उन लोगों को बड़ा लाभ होता है जिनको हर समय अकारण भय और घबराहट होती है. मंगलवार के दिन ये पाठ करने से उनका सभी प्रकार का भय समाप्त हो जाता है.