राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर : फिर लौटा टिड्डी दल, परेशान किसानों का गुस्सा फूटा - Locust attack in bikaner

बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में फिर से टिड्डियों के बड़े दल ने दस्तक देकर किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. टिड्डियों को लेकर कृषि विभाग की ओर से किए जा रहे कीटनाशक छिड़काव से टिड्डियों के नहीं मरने के कारण किसानों ने खाजूवाला SDM कार्यालय के बाहर ट्रैक्टरों को लाइन में लगा कर सड़क को जाम कर विरोध जताया है.

टिड्डी दल का हमला, Locust attack in bikaner
टिड्डी दल का हमला

By

Published : Jan 24, 2020, 9:50 AM IST

बीकानेर. खाजूवाला क्षेत्र में फिर से टिड्डियों के बड़े दल ने दस्तक देकर किसानों की रातों की नींद उड़ दी है. खाजूवाला में बॉर्डर पार से आ रही टिड्डियों के हमले की रोकथाम के लिए कृषि विभाग की ओर से किए जा रहे कीटनाशक छिड़काव से टिड्डियों के नहीं मरने के कारण किसानों ने खाजूवाला एसडीएम कार्यालय के बाहर ट्रैक्टरों को लाइन में लगाकर सड़क को जाम कर विरोध जताया है.

खाजूवाला में टिड्डी दल ने दी दस्तक

सड़क पर जाम लगाकर किसानों ने प्रशासन के खिलाफ 3 घंटे तक नारेबाजी की. जिसकी सूचना मिलने पर भारी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. किसानों का कहना है, कि जिस स्प्रे का छिड़काव कृषि विभाग करवा रहा है, उससे टिड्डी नहीं मर रही है. किसानों का कहना है, कि सरकार को युद्धस्तर पर प्रयास करने होंगे, वर्ना टिड्डियों का खात्मा मुश्किल हो जाएगा.

पढ़ें- नींदड़ सत्याग्रह: नए और पुराने भूमि अधिग्रहण कानून का तुलनात्मक अध्ययन करेगी सरकार

वहीं उपखंड अधिकारी ने मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों को बुलाया और किसानों को तुरंत दवाई भी बांटी गई.

बता दें, कि प्रदेश केसीमावर्ती क्षेत्रों में टिड्डियों के लगातार हमले ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. कई दिनों से लगातार हो रहे टिड्डी हमले के कारण खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. सरकार टिड्डी नियंत्रण के लिए जितना प्रयास कर रही है, टिड्डियों का हमला उतना ही तेज होता जा रहा है.

हालांकि सरकारी तंत्र और कृषि विभाग टिड्डियों के खात्मे को लेकर सक्रिय है. इसके अलावा किसान भी टिड्डियों पर नियंत्रण के प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details